मेरी मरजी! जहां चाहेंगे, वहां बांटेंगे पासबुक

गांधी मैदान में चुपके-चुपके बंट रही थी इंदिरा आवास की पासबुक पासबुक वितरण या तो ब्लॉक स्तर या फिर पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर किया जाना है फोटो-7,8जहानाबाद (नगर). आजक ल जिले में कर्मचारियों की मन मरजी सिर चढ़ कर बोल रही हैं. जी हां! बात हो रही है इंदिरा आवास लाभुकों को पासबुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

गांधी मैदान में चुपके-चुपके बंट रही थी इंदिरा आवास की पासबुक पासबुक वितरण या तो ब्लॉक स्तर या फिर पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर किया जाना है फोटो-7,8जहानाबाद (नगर). आजक ल जिले में कर्मचारियों की मन मरजी सिर चढ़ कर बोल रही हैं. जी हां! बात हो रही है इंदिरा आवास लाभुकों को पासबुक वितरण में कर्मचारियों की मनमरजी की. बात जिले के काको प्रखंड क्षेत्र की डेढ़सैया पंचायत की हो रही है. जहां पदस्थापित एक इंदिरा आवास सहायक राजीव रंजन ने जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में सरेआम लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया. जिला प्रशासन की मानें, तो पासबुक वितरण या तो ब्लॉक स्तर पर कैंप लगा कर किया जाना है या फिर पंचायत स्तर पर. हालांकि व्यवस्था यह भी है कि लाभुकों को घर-घर जाकर पासबुक वितरण किया जाये लेकिन इस महाशय ने तमाम नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए गांधी मैदान में लाभुकों के बीच पासबुक बांटी. पूछे जाने पर बड़े ही दबंगई के साथ महाशय बताते हैं कि ये मेरी मरजी है कि मैं पासबुक कहां और किस वक्त बांटू. क्या कहते हैं अधिकारीइस संदर्भ में जिले के उपविकास आयुक्त शुभेंद्र चौधरी से जब सवाल किया गया, तो कर्मचारी के उक्त कृत्य को उन्होंने कानून गलत करार दिया. साथ ही यह भी बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है कि आखिर वजह कहीं रुपये-पैसे के लेन-देन का तो नहीं है. जांच के उपरांत उक्त कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात भी उपविकास आयुक्त ने कही.

Next Article

Exit mobile version