कांटी व बाढ़ थर्मल नीतीश की मिहनत का परिणाम : संजय

पटना. प्रदेश जदयू ने कहा कि बाढ़ में एनटीपीसी के यूनिट और कांटी थर्मल पावर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की थी. पार्टी प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि इन्हें शुरू कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहनत काम आयी. इसके लिए उन्होंने दिन-रात एक मेहनत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

पटना. प्रदेश जदयू ने कहा कि बाढ़ में एनटीपीसी के यूनिट और कांटी थर्मल पावर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की थी. पार्टी प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि इन्हें शुरू कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहनत काम आयी. इसके लिए उन्होंने दिन-रात एक मेहनत की थी. लेकिन, इन दोनों प्रोजेक्टों के शुरू होने में भाजपा ने गंदा खेल खेला है. इसके लिए विज्ञापन जब अखबारों में दिया गया, तो उनमें स्थानीय सांसद और विधायक का नाम नहीं है. उनका कसूर सिर्फ यही है एक पिछड़ी या किसी दूसरी खास जाति के हैं. इन दोनों से भाजपा के नेता नफरत करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को बिजली उत्पादन के लिए कोल लिंकेज की जरूरत है, लेकिन केंद्र सरकार पर्याप्त रूप से नहीं दे रही है. केंद्रीय परियोजनाओं से बिहार को शुरू से ही कम बिजली मिलती रही है.

Next Article

Exit mobile version