चाकू दिखाकर महिला से बलात्कार का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
– कृष्णा नगर कॉलोनी के रोड नंबर 22 की घटना संवाददाता, पटना घर में अकेली मौजूद महिला के साथ दिनदहाड़े बलात्कार का प्रयास किया गया. कृष्णा नगर कॉलोनी के रोड नंबर 22 के एक मकान में चाकू लेकर घुसे युवक ने महिला के साथ जबरिया आबरू लुटने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर […]
– कृष्णा नगर कॉलोनी के रोड नंबर 22 की घटना संवाददाता, पटना घर में अकेली मौजूद महिला के साथ दिनदहाड़े बलात्कार का प्रयास किया गया. कृष्णा नगर कॉलोनी के रोड नंबर 22 के एक मकान में चाकू लेकर घुसे युवक ने महिला के साथ जबरिया आबरू लुटने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये और किसी तरह से महिला को बचाया जा सका. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर के रहनेवाले संजीव गुप्ता मिठाई की दुकान चलाते हैं. संजीव का दोस्त मोनू यादव अक्सर उसके घर आता-जाता था. घर के माहौल में घुलने-मिलने के बाद मोनू की नीयत दोस्त की पत्नी पर खराब हो गयी. वह पिछले कई दिनों से उससे छेड़छाड़ कर रहा था. शुक्रवार को संजीव बाहर गये हुए थे. इसकी जानकारी जब मोनू को हुई तो वह दिन में तीन बजे उसके घर में घुस गया. मोनू हाथ में चाकू लिये हुए था. उसने चाकू दिखा कर घर में अकेली मौजूद महिला से आबरू लूटने का प्रयास किया. इस दौरान महिला ने शोर मचा दिया और वह पकड़ा गया.