बीएससी स्टूडेंट्स ने किया नेचर वॉक

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाजूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआइ) के पटना ब्रांच ने शनिवार को मगध महिला कॉलेज की बीएससी छात्राओं को नेचर वॉक कराया गया. जेडएसआइ ब्रांच का यह 50वां साल चल रहा है. 2015 में ब्रांच के 50 साल पूर होंगे, जिसे अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा. इसी क्रम में कॉलेज की छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाजूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआइ) के पटना ब्रांच ने शनिवार को मगध महिला कॉलेज की बीएससी छात्राओं को नेचर वॉक कराया गया. जेडएसआइ ब्रांच का यह 50वां साल चल रहा है. 2015 में ब्रांच के 50 साल पूर होंगे, जिसे अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा. इसी क्रम में कॉलेज की छात्राओं को दानापुर कैंट में मौजूद एशियन ओपन बिल स्टॉर्क के नेस्टिंग और ब्रीडिंग ग्राउंड में पक्षियों के साथ नेचर वॉक कराया गया. सभी स्टूडेंट्स को इस पक्षी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. स्टॉर्क की पर्यावरण के लिए क्या उपयोगिता है? वे कहां से माइग्रेट कर आती हैं, क्यों आती हैं? इन सभी बातों की जानकारी दी गयी. छात्राओं को एक स्लाइड शो ‘वाइ वी आर रनिंग बिहाइंड बर्ड्स-फन एंड कंजर्वेशन’ भी दिखाया गया, जिसे सीनियर साइंटिस्ट ने प्रस्तुत किया. वहीं डॉल्फिन रेस्क्यू पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री भी स्टूडेंट्स को दिखायी गयी. इसमें दो डॉल्फिन को किशनगंज की नदी से रेस्क्यू कर महानंदा में छोड़े जाने पर आधारित फिल्म है. दानापुर कैंट की वाइल्ड लाइफ वर्कर ने नेशनल हेरिटेज ऑफ इंडिया पर एक स्लाइड शो दिखाया. इसमें छात्राओं को देश की सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरीज और नेशनल पार्क के बारे में बताया गया.

Next Article

Exit mobile version