हर बूथ पर 10 यूथ तैनात करेगा राजद : पूर्वे
पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पार्टी हर बूथ पर 10 यूथ तैनात करेगी. सभी जातियों को जोड़ना राजद का मुख्य संकल्प है. प्रदेश कार्यालय में पटना जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता व पटना जिला प्रभारी पूर्व मंत्री मो इलियास हुसैन ने कहा कि सामाजिक न्याय व […]
पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पार्टी हर बूथ पर 10 यूथ तैनात करेगी. सभी जातियों को जोड़ना राजद का मुख्य संकल्प है. प्रदेश कार्यालय में पटना जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता व पटना जिला प्रभारी पूर्व मंत्री मो इलियास हुसैन ने कहा कि सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की मजबूती के लिए गांव व पंचायत स्तर पर कार्य करना होगा. बैठक को प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, सीताराम अकेला, धर्मेंद्र यादव, देवकिशुन ठाकुर, बबन यादव, आनंदी यादव, रामजी योगेश, मुनेश्वर सिंह, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, शोभा प्रकाश कुशवाहा आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने की.