पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड-सं
पटना. राजधानी सहित सूबे में हल्की पछुआ हवा चल रही है. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. ठंड बढ़ गयी है. दो दिन पहले तक केवल सुबह व शाम में ठंड महसूस हो रही थी, लेकिन शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया और दिन में भी हल्की ठंड महसूस हुई. शनिवार […]
पटना. राजधानी सहित सूबे में हल्की पछुआ हवा चल रही है. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. ठंड बढ़ गयी है. दो दिन पहले तक केवल सुबह व शाम में ठंड महसूस हो रही थी, लेकिन शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया और दिन में भी हल्की ठंड महसूस हुई. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि पछुआ हवा चल रही है, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान नीचे गिर गया है. उन्होंने बताया कि 18 से 20 नवंबर तक पुरवा हवा चलेगी. हालांकि, 21 नवंबर के बाद लगातार ठंड बढ़ेगी.