महाराजा व्हाइटलाइन ने लांच किये कई प्रोडक्ट-विज्ञापन-सं
संवाददाता, पटना कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड महाराजा व्हाइटलाइन ने शनिवार को होटल पनाश में डीलर मीट के साथ कई प्रोडक्ट भी लांच किये. लांच करते हुए ग्रुप एसइबी इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष इमैन्युएल सेरो अल्मेरास ने बताया कि कंपनी ने वाटर हीटर, रूम हीटर, जूसर-मिक्सर-ग्राइंडर व आयरन के प्रोडक्ट लांच किये हैं. इसमें कई खूबियां हैं. […]
संवाददाता, पटना कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड महाराजा व्हाइटलाइन ने शनिवार को होटल पनाश में डीलर मीट के साथ कई प्रोडक्ट भी लांच किये. लांच करते हुए ग्रुप एसइबी इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष इमैन्युएल सेरो अल्मेरास ने बताया कि कंपनी ने वाटर हीटर, रूम हीटर, जूसर-मिक्सर-ग्राइंडर व आयरन के प्रोडक्ट लांच किये हैं. इसमें कई खूबियां हैं. कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष (बिक्री) प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के लिए बिहार महत्वपूर्ण मार्केट है. वर्तमान में बिहार में डीलरों की संख्या 250 है. अगले एक साल के भीतर इस संख्या को दोगुना करेंगे. वर्तमान में कंपनी का टर्नओवर 8.5 करोड़ रुपये है. अगले दो साल के भीतर इसे 40 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर कंपनी के सीनियर ब्रांड मैनेजर रजनीश कुमार, सीएंडएफ लाल एंड लाल के अशोक लाल सहित बिहार के कई डीलर उपस्थित थे.