चालान जमा करने की तिथि बढ़ाये एसएससी-सं
पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से फोटो अपलोड करने के लिए दो बार तिथि बढ़ायी गयी है. लेकिन, बैंक में चालान जमा करने की एकबार भी नहीं. आयोग कार्यालय के बाहर शनिवार को बैठे छात्रों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक में चालान जमा नहीं हो पाया है. इस कारण हम […]
पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से फोटो अपलोड करने के लिए दो बार तिथि बढ़ायी गयी है. लेकिन, बैंक में चालान जमा करने की एकबार भी नहीं. आयोग कार्यालय के बाहर शनिवार को बैठे छात्रों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक में चालान जमा नहीं हो पाया है. इस कारण हम एसएससी का परीक्षा नहीं दे पायेंगे. 13 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार एसएससी के वेबसाइट पर तकनीकी गड़बडि़यां के कारण 20 दिनों तक चालान नहीं बन पाया. शनिवार और रविवार होने के कारण छात्र दो दिन अब अनशन पर बैठेंगे. अगर इस बीच मांग नहीं मानी गयी, तो सोमवार से राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे. छात्र रवि उज्ज्वल ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर में आंदोलन किया जायेगा. ज्ञात हो कि एसएससी के लिए बैंक चालान और रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर थी. लेकिन, सैकड़ों छात्र अंतिम तिथि में फॉर्म जमा नहीं कर पाये.