अनशन नौंवे दिन जारी, निकाली गयी रैली
पटना. बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की ओर से दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना नौंवे दिन शनिवार को भी जारी रहा. सरकार द्वारा कोई सुध नहीं लिये जाने पर संघ की ओर से धरनास्थल पर रैली निकाली गयी. संघ के महामंत्री राजीव कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार संवेदनहीन […]
पटना. बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की ओर से दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना नौंवे दिन शनिवार को भी जारी रहा. सरकार द्वारा कोई सुध नहीं लिये जाने पर संघ की ओर से धरनास्थल पर रैली निकाली गयी. संघ के महामंत्री राजीव कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार संवेदनहीन हो चुकी है. नौ दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे लोगों की सुध तक नहीं ली गयी है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को अपनी जनता से कोई प्रेम नहीं है. उन्होंने बताया कि संघ की सभी मांगें जायज हैं. अन्य संगठनों का भी सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं. यदि सरकार 19 नवंबर तक हमारी मांगंे पूरा नहीं करती हैं, तो 20 से आंदोलन तीव्र किया जायेगा.