मूल वेतनमान की मांगों को लेकर निकाली रथयात्रा
पटना. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को मांगों को लेकर रथयात्रा निकाली गयी. गांधी मैदान से शुरू रथयात्रा सभी जिलों में जायेगी. यह रथयात्रा वेतनमान सहित मूल शिक्षक दरजे की मांग को लेकर आंदोलन करेगी. संघ के कोषाध्यक्ष केदार राय ने बताया कि रथ यात्रा सभी जिलों में जायेगी. रैली पुन तीन […]
पटना. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को मांगों को लेकर रथयात्रा निकाली गयी. गांधी मैदान से शुरू रथयात्रा सभी जिलों में जायेगी. यह रथयात्रा वेतनमान सहित मूल शिक्षक दरजे की मांग को लेकर आंदोलन करेगी. संघ के कोषाध्यक्ष केदार राय ने बताया कि रथ यात्रा सभी जिलों में जायेगी. रैली पुन तीन दिसंबर को पटना आयेगी और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगी. सरकार द्वारा मांगें नहीं मानी जाने पर चार दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी.