दीघावासियों ने मानव शृंखला को लेकर स्कूलों से मांगी मदद-सं
पटना. दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ मानव शृंखला का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति के सदस्यों ने शनिवार को दीघा-राजीव नगर इलाके में चले रहे स्कूलों के संस्थापकों से मुलाकात कर मदद मांगी. इस दौरान डॉन बॉस्को, मे फ्लावर, […]
पटना. दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ मानव शृंखला का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति के सदस्यों ने शनिवार को दीघा-राजीव नगर इलाके में चले रहे स्कूलों के संस्थापकों से मुलाकात कर मदद मांगी. इस दौरान डॉन बॉस्को, मे फ्लावर, वेस्ट प्वाइंट, एसवीएम, वीणा विद्या निकेतन, लिटिल लैंप्स, आइडियल पब्लिक स्कूल आदि के व्यवस्थापकों से मिले. मौके पर श्रीनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, बीबी सिंह, आमोद दत्ता, आरसी सिंह, दशरथ राय, भानु प्रसाद, विपिन शंकर पराशर, रमेश चौबे, रामेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.