नगर निगम में होगा सिर्फ ऑफिसियल काम …… जोड़
‘ दशहरा से लेकर छठ पूजा तक जनहित से जुड़े कई योजनाओं की फाइल लंबित हो गया है. इन फाइलों को निष्पादित करने के लिए ही कार्यालय खोला गया है. रविवार को दफ्तर खुला रहेगा, लेकिन पब्लिक का काम नहीं होगा. छुट्टी के दिन अधिकारी अपने-अपने फाइलों को निबटारा करेंगे.’सीता चौधरी, अपर नगर आयुक्त(स्थापना), पटना […]
‘ दशहरा से लेकर छठ पूजा तक जनहित से जुड़े कई योजनाओं की फाइल लंबित हो गया है. इन फाइलों को निष्पादित करने के लिए ही कार्यालय खोला गया है. रविवार को दफ्तर खुला रहेगा, लेकिन पब्लिक का काम नहीं होगा. छुट्टी के दिन अधिकारी अपने-अपने फाइलों को निबटारा करेंगे.’सीता चौधरी, अपर नगर आयुक्त(स्थापना), पटना नगर निगम