पलामू एक्सप्रेस में जवानों का कब्जा, हंगामा
पटना. पटना से बरकाकाना जा रही पलामू एक्सप्रेस की जनरल बोगी से लेकर स्लीपर व एसी कोच तक चुनावी ड्यूटी में जा रहे जवानों का कब्जा था. इससे यात्रियों को खुद की सीट नहीं मिल पा रही थी. इससे यात्री नाराज हो गये और जंकशन पर ट्रेन रोक जम कर हंगामा किया. रेलवे अधिकारियों ने […]
पटना. पटना से बरकाकाना जा रही पलामू एक्सप्रेस की जनरल बोगी से लेकर स्लीपर व एसी कोच तक चुनावी ड्यूटी में जा रहे जवानों का कब्जा था. इससे यात्रियों को खुद की सीट नहीं मिल पा रही थी. इससे यात्री नाराज हो गये और जंकशन पर ट्रेन रोक जम कर हंगामा किया. रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को तुरंत खुलवा दिया, लेकिन नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर फिर से ट्रेन रोक दी और हंगामा करना शुरू कर दिया. इससे रात 7.30 बजे खुलनेवाली यह ट्रेन 8.05 बजे रवाना हुई.