बक्सर प्रदेश पेज के लिए
गोली मार दो लाख की लूट बक्सर/इटाढ़ी. इटाढ़ी थाना स्थित नारायणपुर एवं भखवा के बीच शनिवार की सुबह तीन अज्ञात अपराधियों ने नावानगर थाने के कतलपुर गांव के लोकमान्य पांडेय के बेटे पुष्पेंद्र पांडेय (40) को गोली मार कर दो लाख रुपये लूट लिये. वह अपने भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से […]
गोली मार दो लाख की लूट बक्सर/इटाढ़ी. इटाढ़ी थाना स्थित नारायणपुर एवं भखवा के बीच शनिवार की सुबह तीन अज्ञात अपराधियों ने नावानगर थाने के कतलपुर गांव के लोकमान्य पांडेय के बेटे पुष्पेंद्र पांडेय (40) को गोली मार कर दो लाख रुपये लूट लिये. वह अपने भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से बक्सर जानवर खरीदने के लिए आ रहे थे. इसी बीच इटाढ़ी थाना अंतर्गत नारायणपुर भखावा के बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. नाच में चली गोली से युवक की मौत ब्रह्मपुर (बक्सर). स्थानीय थाना क्षेत्र के गरहथा खुर्द में शुक्रवार की रात में गोली लगने से एक युवक की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि किसी पक्ष से इसकी सूचना नहीं दी है. जानकारी के अनुसार, प्रेम कुमार के पुत्र के सतइसा पर नाच-गान का कार्यक्रम चल रहा था, तभी गोली चला दी गयी. वह गोली बच्चा जी सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह के पेट में जाकर लग गयी.