छात्रों ने मेयर से पूछा क्यों नहीं होता कचरे का उठाव
संवाददातापटना : दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएस) में सीविक फेस्ट चल रहा है. इस कार्यक्रम के तहत डीपीएस आठवीं कक्षा के छात्र-छात्रों ने कंकड़बाग के गायत्री मंदिर रोड को चयनित किया और इस रोड का सर्वे कर कमियों को रेखांकित किया. इसके बाद वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद कुमार संजीत से सवाल-जवाब किया. इसके बाद शनिवार […]
संवाददातापटना : दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएस) में सीविक फेस्ट चल रहा है. इस कार्यक्रम के तहत डीपीएस आठवीं कक्षा के छात्र-छात्रों ने कंकड़बाग के गायत्री मंदिर रोड को चयनित किया और इस रोड का सर्वे कर कमियों को रेखांकित किया. इसके बाद वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद कुमार संजीत से सवाल-जवाब किया. इसके बाद शनिवार को छात्र-छात्राओं की टीम मेयर अफजल इमाम से मिला और कचरे का उठाव क्यों नहीं होता है. इसके साथ ही सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल, फुटपाथ पर अतिक्रमण, सड़क पर स्थित कूड़ा प्वाइंट पर कचरा का बिखरा रहता है. इसके साथ ही लाइट की भी जर्जर स्थिति है. इस पर मेयर ने कहा कि शीघ्र कचरे का उठाव सुनिश्चित कराया जायेगा और लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू है. बिल्डिंग मेटेरियल सड़क पर नहीं रखे, इसमें आम लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. इस पर छात्र-छात्राओं ने मेयर से पूछा यह काम कितने दिनों में पूरा करेंगे. मेयर ने जवाब दिया कि डेढ़ से दो माह में पूरा कर देंगे. छात्र-छात्राओं की टीम में नचिकेता, अंकित, आदर्श, रजत, अनन्या, शेफाली, आकांक्षा, भारती, पार्थ, चिराग और नीर निमेश आदि शामिल थे.