मैडम, मुझे व पति को मार देंगे मेरे पिता

* प्रेमी जोड़े ने लगायी सुरक्षा की गुहारपटना : गया निवासी फौजिया फिरदौस कैसर अपने पिता व परिवार के खौफ में जी रही है. शनिवार को महिला हेल्पलाइन पहुंचे प्रेमी जोड़े फिरदौस व सचिन ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी. फिरदौस ने बताया कि मैं बालिग हूं. आइसीआइसीआइ बैंक, गया में सर्विस मैनेजर के पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* प्रेमी जोड़े ने लगायी सुरक्षा की गुहार
पटना : गया निवासी फौजिया फिरदौस कैसर अपने पिता व परिवार के खौफ में जी रही है. शनिवार को महिला हेल्पलाइन पहुंचे प्रेमी जोड़े फिरदौस व सचिन ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी. फिरदौस ने बताया कि मैं बालिग हूं. आइसीआइसीआइ बैंक, गया में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं.

आरा निवासी जिम ट्रेनर सचिन से प्रेम विवाह किया है. आठ अप्रैल, 2013 को कोलकाता में अपनी मरजी से कोर्ट मैरिज किया हूं. इसकी जानकारी हमारे घरवालों को भी दी गयी थी. इसके बावजूद मेरे पति के खिलाफ घरवालों ने झूठा अपहरण का केस दर्ज करा दिया है. इसकी जानकारी गया पुलिस को भी दी गयी है. गया पुलिस मुझे थाने में बयान के लिए बुला रही है. मेरे पिता मुझे और मेरे पति को मार देंगे. मुझे और मेरे पति को सुरक्षा दी जाये.

* दोनों अलग समुदाय के
* अलग समुदाय के कारण हो रहा विरोध
महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि दोनों बालिग हैं. लेकिन, दोनों अलग समुदाय से हैं. इसलिए परिवार विरोध कर रहा है, जिससे ये डरे हुए हैं. इन्हें सुरक्षा दिलाने के लिए पटना व गया के एसपी से बात की जा रही है, ताकि दोनों सुरक्षित माहौल में जीवन की शुरुआत कर सकें.

Next Article

Exit mobile version