जेल से 11 मोबाइल फोन, 11 हजार नकद बरामद
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला स्थित मंडल कारागार में आज सुबह की गयी छापामारी के दौरान बंदियों के पास से नौ मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और 11 हजार रुपये नकद राशि बरामद किये. पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि मंडल कारागार में छापामारी के दौरान वार्ड संख्या 21, 23 और 24 से […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला स्थित मंडल कारागार में आज सुबह की गयी छापामारी के दौरान बंदियों के पास से नौ मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और 11 हजार रुपये नकद राशि बरामद किये.
पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि मंडल कारागार में छापामारी के दौरान वार्ड संख्या 21, 23 और 24 से नौ मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 11 हजार रुपये नकद राशि, दो मोबाइल फोन चार्जर और कुछ नक्सली पर्चे तथा मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है.
जेल में इस छापामारी के दौरान हरप्रीत कौर के अलावा जिला अधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) ललित मोहन शर्मा सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.