एंबुलेंस के अभाव में मरीज हलकान
गोपालगंज. बैकंुठपुर प्रखंड के पीएचसी में एंबुलेंस के अभाव में मरीज हलकान हैं. यहां प्रतिदिन ढाई से तीन सौ मरीजों का आना होता है. करीब 2.5 लाख की आबादीवाले इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का मुख्य केंद्र यही है. यहां महीनों से एंबुलेंस सेवा ठप है. इमरजेंसी सेवा के लिए 50 मरीजों का आना होता […]
गोपालगंज. बैकंुठपुर प्रखंड के पीएचसी में एंबुलेंस के अभाव में मरीज हलकान हैं. यहां प्रतिदिन ढाई से तीन सौ मरीजों का आना होता है. करीब 2.5 लाख की आबादीवाले इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का मुख्य केंद्र यही है. यहां महीनों से एंबुलेंस सेवा ठप है. इमरजेंसी सेवा के लिए 50 मरीजों का आना होता है. इसका कारण यह है कि चार जिलों को जोड़नेवाली जगह पर यह मुख्यालय का पीएचसी है. इमरजेंसी मरीजों को रेफर करने पर एंबुलेंस का अभाव खलता है. प्राइवेट गाड़ी की खोज में समय व पैसों का दुरुपयोग होता है. गाड़ी के चक्कर में कई मरीजों की जान अब तक जा चुकी है. मालूम हो कि छह माह पूर्व मरीज ले जाते एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उसके बाद से अभाव का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है. स्थानीय समाजसेवियों ने सीएस से कई बार इसके लिए मांग की, मगर सेवा बहाल नहीं हो सकी. पीएचसी में तत्काल एंबुलेंस सेवा शुरू करने की आवश्यकता जतायी जा रही है.