17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 18,380 नये आंगनबाड़ी केंद्र जल्द खुलेंगे

राज्य में 18,380 नये आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही खुलेंगे. बिहार ने इसकी मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी है.

संवाददाता, पटना राज्य में 18,380 नये आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही खुलेंगे. बिहार ने इसकी मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी है. बिहार की मांग को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ने अविलंब बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ जल्द ही दिल्ली में एक बैठक करने की बात कही है. शनिवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अनपूर्णा देवी बिहार समेत सभी राज्यों के समाज कल्याण मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ीं. इसमें सभी राज्यों ने केंद्र सरकार के समक्ष अपना सुझाव रखा. बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बिहार की आबादी को देखते हुए 18,380 नये केंद्र खोलने की मांग रखी. इसके साथ बिहार सरकार ने केंद्र में पोषाहार की राशि बढ़ाने, 10 नये जिलो में वन स्टॉप सेंटर का भवन निर्माण और संचालन सहित और भी कई मांग केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा. बैठक में बिहार से आइसीडीएस निदेशक कौशल किशोर और ओएसडी बीरेंद्र कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें