तरैया में एसएसबी की कंपनी पहुंची, फ्लैग मार्च शुरू
तरैया (सारण). तरैया रेफरल अस्पताल की बगल में स्थित एसएसबी के कैंप में रविवार को दोपहर बाद एसएसबी की कंपनी पहुंची. कैंप वर्षों से खाली था. जवानों के पहुंचते ही कैंप में रौनक लौट गयी. तरैया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कैंप में पहुंच कर जवानों को सभी तरह की व्यवस्था करायी. उसके बाद थानाध्यक्ष श्री […]
तरैया (सारण). तरैया रेफरल अस्पताल की बगल में स्थित एसएसबी के कैंप में रविवार को दोपहर बाद एसएसबी की कंपनी पहुंची. कैंप वर्षों से खाली था. जवानों के पहुंचते ही कैंप में रौनक लौट गयी. तरैया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कैंप में पहुंच कर जवानों को सभी तरह की व्यवस्था करायी. उसके बाद थानाध्यक्ष श्री कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के पदाधिकारी एवं जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू किया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया भलुआ बाजार होते हुए आकुचक, टीकमपुर समेत दियारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च कराया गया. थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से एसएसबी की कंपनी पहुंची है तथा लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च जारी रहेगा.