नीतीश का प्रयास, राबड़ी ने दी जमीन, पर हमें नहीं बुलाया
रांची : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एनटीपीसी के बाढ़ थर्मल पावर के उद्घाटन समारोह में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार व तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नहीं बुलाये जाने का विरोध किया है. झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए रविवार को रांची पहुंचे लालू प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनटीपीसी प्लांट […]
रांची : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एनटीपीसी के बाढ़ थर्मल पावर के उद्घाटन समारोह में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार व तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नहीं बुलाये जाने का विरोध किया है. झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए रविवार को रांची पहुंचे लालू प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनटीपीसी प्लांट के लिए हमने जमीन दी. तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने भी इसके लिए काफी प्रयास किये. आज भाजपा के लोग झंडा दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गयी परियोजनाओं का उदघाटन कर रही है. वैष्णव देवी तक ट्रेन चलाने, मंगलयान योजना, बिहार में एनटीपीसी का पावर प्लांट सभी पूर्व की सरकार की परियोजनाएं हैं. इनका उदघाटन कर मोदी सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.