सुशील मोदी ‘डिमेंशिया’ के शिकार : संजय कुमार
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी को डिमेंशिया हो गया है. उनको अब छोटी-छोटी बातें भी याद नहीं रहती है. सुशील मोदी सत्ता से जब से दूर हुए हैं तब से पूरी तरह से डिमेंशिया के शिकार हो गये हैं. भूल जाते हैं कि बाढ़ […]
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी को डिमेंशिया हो गया है. उनको अब छोटी-छोटी बातें भी याद नहीं रहती है. सुशील मोदी सत्ता से जब से दूर हुए हैं तब से पूरी तरह से डिमेंशिया के शिकार हो गये हैं. भूल जाते हैं कि बाढ़ का एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के लिए नीतीश कुमार ने कितनी मेहनत की है. बिहार में अब उन्हें विकास दिखता ही नहीं. आज चिल्ला-चिल्लाकर ये केंद्र सरकार की तरफ से दावा कर रहे हैं कि बहुत कुछ बिहार को दिया गया है. मोदी यह ही बतायें कि लोकसभा चुनाव के दौरानजो वादा किया गया था वो पूरा हुआ? संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी जात की राजनीति नहीं की. उन्होंने जमात की राजनीति की है. भाजपा ने जो जात की राजनीति शुरू की है उससे समाज बंटता है. सुशील मोदी को नीतीश कुमार जैसे सजग व गंभीर राजनेता से जो विकास के लिए जाना जाता है उनसे शिक्षा लेनी चाहिए, तब जाकर उनकी राजनीतिक शिक्षा पूरी होगी. अधूरे ज्ञान के साथ के साथ राजनीति नहीं की जाती है. सुशील मोदी के लिए जरूरी है कि वे बेहतर तरीके से राजनीति की ट्रेनिंग ले लें. सुशील मोदी अपनी राजनीति चमकाने के लिए दूसरों का नाम लेते हैं. पहले लालू-लालू करते थे और अब नीतीश-नीतीश कर रहे हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में अडंगा बने हुए हैं. ये विशेष राज्य के दर्जे का अभियान जो नीतीश कुमार ने चलाया था उसे हड़पना चाहते हैं. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.