जदयू को अपने कार्यकर्ताओं को पहचानने का संकट: रालोसपा

संवाददाता, पटना.रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव ई. शंभुनाथ सिन्हा ने कहा कि जदयू को अपने कार्यकर्ताओं को पहचानने का संकट हो गया है. तभी तो पूर्व सीएम नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने के लिए पुलिस के मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

संवाददाता, पटना.रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव ई. शंभुनाथ सिन्हा ने कहा कि जदयू को अपने कार्यकर्ताओं को पहचानने का संकट हो गया है. तभी तो पूर्व सीएम नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने के लिए पुलिस के मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने संपर्क यात्रा में सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम बता रहे हैं. ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं का मेटल डिटेक्टर से जांच क्यों हो रहा है. लगता है कि पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा समाप्त हो चुका है. एक तरफ राज्य सरकार पूर्व सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मानक सुरक्षा देने में कतरा रही है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं को सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ रहा है. जदयू से जनता का मोह भंग होने के बाद पूरी पार्टी पर कार्यकर्ता संकट का भी खतरा उत्पन्न हो गया है.

Next Article

Exit mobile version