सिपारा के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान
लाइफ रिपोर्टर@पटनासिपारा के छात्रों ने रेलवे गुमटी के पास बना गांधी पार्क में सफाई अभियान चलाया. अभियन की शुरुआत के पहले गांधी पार्क और सिपारा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सिपारा के नागरिकों को शपथ दिलायी गयी. सिपारा के छात्रों ने साफ-सफाई के लिए झाडू लेकर गांधी पार्क सहित सिपारा के मुख्य मार्ग […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनासिपारा के छात्रों ने रेलवे गुमटी के पास बना गांधी पार्क में सफाई अभियान चलाया. अभियन की शुरुआत के पहले गांधी पार्क और सिपारा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सिपारा के नागरिकों को शपथ दिलायी गयी. सिपारा के छात्रों ने साफ-सफाई के लिए झाडू लेकर गांधी पार्क सहित सिपारा के मुख्य मार्ग की सफाई की और सिपारा के नागरिकों से कूड़ा कूड़ेदान में रखने का आग्रह किया. सफाई अभियान का आयोजन सिपारा की आवाज द्वारा किया गया. इस सफाई अभियान का नेतृत्व सुजीत पांडेय ने किया. सुजीत ने कहा कि यह अभियान सिर्फ आज सफाई करने का नहीं है, हम सभी को मिल कर हर रविवार सफाई करना चाहिए. हर तरफ स्वच्छ भारत अभियान से भारत के हर मुहल्ला को जोड़ा जा रहा है. सिपारा के छात्र राजेश कुमार ने कहा कि सिपारा के भाजपा विधायक नितिन नविन के आगमन पर गांधी पार्क के बदहाली से विधायक को अवगत कराया गया. लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया. सफाई अभियान में मुख्य रूप से शामिल नाथुन प्रसाद सिंह, सुजीत पटेल, राहुल प्रताप सिंह, ऋषिकेश कुमार, सन्नी कुमार, शंकर कुमार, निशांत, गुड्डू, मनीष, गोपी कुमार, विकाश कुमार आदि दर्जन छात्र उपस्थित थे.