सेतु पर पलटा ऑटो, युवक की मौत,आधा दर्जन जख्मी/ असंपा/ फोटो

आधा दर्जन जख्मीप्रतिनिधिपटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे के हाजीपुर से पटना आ रही ऑटो पलट गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आयी. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने घटना के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

आधा दर्जन जख्मीप्रतिनिधिपटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे के हाजीपुर से पटना आ रही ऑटो पलट गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आयी. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि सेतु की पाया संख्या 44 के पास धूंध की वजह से चालक द्वारा बड़े वाहन से बचने के दरम्यान संतुलन खो दिया गया था. जिससे ऑटो पलट गया. घटना में बोधगया सूर्यपुरा गांव निवासी पूर्व पंचायत वार्ड सदस्य अजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो दब कर घटना स्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची आलमगंज व यातायात थाना की पुलिस ने मृत शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा. जबकि मामूली रूप से जख्मी आधा दर्जन यात्री में दो का प्राथमिकी उपचार कराया गया. मेला घुमने आया था शिवम परिजनों ने बताया कि सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला घुमने के लिए शिवम अपने तीन दोस्तों के साथ शनिवार को आया था. रविवार की सुबह मेला घुमने के बाद वो घर लौटने के लिए पटना आ रहा था. इसी दरम्यान यह हादसा हो गया. परिजनों की मानें तो शिवम जिन दोस्तों के साथ मेला देखने आया था, वो वापस लौटने के क्रम में दूसरे ऑटो पर सवार हो गये थे. दोस्तों ने ही परिजनों को खबर किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजन अपने साथ ले गये.

Next Article

Exit mobile version