– चार दिनों से अनशन पर बैठे अभिषेक कुमार को पुलिस ने पहुंचाया पीएमसीएचसंवाददाता, पटनारजिस्ट्रेशन के बाद बैंक चालान जमा करने की तिथि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर चार दिनों से अनशन पर बैठे छात्र अभिषेक कुमार को पुलिस ने जबरदस्ती रविवार को पीएमासीएच में एडमिट करा दिया है. वहीं एक और छात्र रवि उज्ज्वल अब भी अनशन पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर बैठा हुआ है. सोमवार को प्रदेश भर के एसएससी छात्र एक जगह इकट्ठा होकर पटना में आंदोलन करेंगे. इसको लेकर सबसे पहले सचिवालय गेट के पास ट्रेन रोको अभियान चलेगा और उसके बाद एसएससी कार्यालय को बंद किया जायेगा. अनशन पर बैठे अभिषेक कुमार ने बताया कि हमलोग 13 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन हमारी मांगें अब तक नहीं मानी गयी है. हमने कई दिन एसएससी कार्यालय के बाहर बैठ कर इंतजार किया, लेकिन अब हम लोग आंदोलन तेज करेंगे. सोमवार को पूरे प्रदेश से लगभग हजार छात्र-छात्राएं एसएससी कार्यालय के पास जमा होंगे. सारे छात्र पहले एसएससी कार्यालय को बंद करेंगे, साथ ही सचिवालय गेट पर ट्रेन रोको अभियान भी चलेगा. ज्ञात हो कि 20 अक्तूबर को एसएससी के आवेदन भरने का अंतिम दिन था. इसी दिन बैंक में चालान जमा करने का भी अंतिम दिन था. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद बैंक में चालान जमा नहीं होने से हजारों छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी. ऐसे में छात्रों की मांग है कि बैंक चालान जमा करने की तिथि बढ़ायी जाये, जिससे उनका रजिस्ट्रेशन हो सके.
रजिस्ट्रेशन से चूके छात्र आज रोकेंगे ट्रेन, बंद करायेंगे एसएससी ऑफिस
– चार दिनों से अनशन पर बैठे अभिषेक कुमार को पुलिस ने पहुंचाया पीएमसीएचसंवाददाता, पटनारजिस्ट्रेशन के बाद बैंक चालान जमा करने की तिथि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर चार दिनों से अनशन पर बैठे छात्र अभिषेक कुमार को पुलिस ने जबरदस्ती रविवार को पीएमासीएच में एडमिट करा दिया है. वहीं एक और छात्र रवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement