जंकशन पर भीड़ में दब कर यात्री मरा
बैकुंठपुर (गोपालगंज). ट्रेन में सफर के दौरान भीड़ ने एक यात्री की जान ले ली. सीवान जंकशन पर यात्री की मौत हुई. मृतक यात्री पंजाब से अपने घर जा रहा था. यात्री का शव छपरा जीआरपी ने ट्रेन की बोगी से बाहर निकला. रविवार की देर शाम परिजन को शव सौंपा गया. मृत यात्री गोपालगंज […]
बैकुंठपुर (गोपालगंज). ट्रेन में सफर के दौरान भीड़ ने एक यात्री की जान ले ली. सीवान जंकशन पर यात्री की मौत हुई. मृतक यात्री पंजाब से अपने घर जा रहा था. यात्री का शव छपरा जीआरपी ने ट्रेन की बोगी से बाहर निकला. रविवार की देर शाम परिजन को शव सौंपा गया. मृत यात्री गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी मंगल महतो का पुत्र (35) वर्षीय रामेश्वर महतो बताया गया है. शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामेश्वर महतो पंजाब में किसी फैक्टरी में काम करता था. दो दिन पूर्व अपने साथियों के साथ ट्रेन से वह घर के लिए चला था. सीवान जंकशन पर ट्रेन जैसी ही पहुंची, अपना सामान लेकर उतरने लगा. बोगी में इस कदर भीड़ थी कि यात्री की दबने से मौत हो गयी. मौत के बाद उसके साथी ने शव को बोगी से बाहर निकालने की कोशिश की. तब तक ट्रेन आगे बढ़ गयी. छपरा जंकशन पर ट्रेन रुकी. साथियों ने इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी.