जालसाज को पकड़ने गयी पुलिस नवादा से बैरंग लौटी
चेहरा पहचानो व इनाम जीतो के माध्यम से लोगों से ठगता था पैसेसंवाददाता, पटना चेहरा पहचानो व इनाम जीतो का विज्ञापन दे कर लोगों से पैसे ऐंठने वाले जालसाज सोनू को पकड़ने के लिए नवादा के सोनमई गांव श्रीकृष्णापुरी पुलिस बैरंग वापस लौट आयी. पुलिस को इस जालसाज के संबंध में जानकारी मिली थी और […]
चेहरा पहचानो व इनाम जीतो के माध्यम से लोगों से ठगता था पैसेसंवाददाता, पटना चेहरा पहचानो व इनाम जीतो का विज्ञापन दे कर लोगों से पैसे ऐंठने वाले जालसाज सोनू को पकड़ने के लिए नवादा के सोनमई गांव श्रीकृष्णापुरी पुलिस बैरंग वापस लौट आयी. पुलिस को इस जालसाज के संबंध में जानकारी मिली थी और उसे पकड़ने के लिए गयी थी, लेकिन वह पुलिस की भनक पाते ही वहां से निकल भागा.