अनशन पर बैठे विधायक को भेजा गया पीएमसीएच

पटना: अपनी मांगों को लेकर छह दिनों से आर ब्लॉक गेट पर एक फ्लैंक को कब्जा कर जमे बिहार राज्य सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के आंदोलनकारियों को पुलिस ने रविवार की देर रात हटा दिया और अनशन पर बैठे विधायक भाई दिनेश को एंबुलेंस से इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. उनके साथ ही बाल श्रमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 1:33 AM

पटना: अपनी मांगों को लेकर छह दिनों से आर ब्लॉक गेट पर एक फ्लैंक को कब्जा कर जमे बिहार राज्य सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के आंदोलनकारियों को पुलिस ने रविवार की देर रात हटा दिया और अनशन पर बैठे विधायक भाई दिनेश को एंबुलेंस से इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. उनके साथ ही बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक व कर्मचारी संघ के प्रदर्शनकारियों को भी हटा दिया गया.

उनके टेंट, तंबू व अन्य सामान को हटाने के साथ ही आर ब्लॉक के दोनों फ्लैंकों को खोल कर आवागमन को शुरू कर दिया गया. करीब 11 बजे रात अचानक पुलिस के बड़े अधिकारी, वज्रवाहन व काफी संख्या में लाठीधारी पुलिस बल आर ब्लॉक गेट पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने विधायक समझाया और उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. कुछ देर के लिए आंदोलनकारियों ने इसका जब विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें हड़काया और फिर सायरन बजायी. इतना होते ही आंदोलनकारी अपनी जगह छोड़ कर जाने लगे.

इसके बाद उनके टेंट-तंबू को हटा दिया गया और उनके सामान को सौंप दिया गया. इतना होने के बाद बंद आर ब्लॉक के गेट को खोल आवागमन को शुरू कर दिया गया. संघ के मंजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने पिटाई कर जबरन हटा दिया है. हम लोग सुबह रणनीति तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version