18,452 नये जॉब कार्ड, 50 हजार को मिला रोजगार

चालू वित्तीय वर्ष में पटना जिले में 18,452 नये जॉब कार्ड बनाये गये है़ं इससे 20,582 मजदूरों को जोड़ा गया है़ ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि पटना जिले में छह लाख, 29,939 जॉब कार्ड निर्गत हैं. इसमें से एक लाख, 44,766 सक्रिय जॉब कार्डधारी हैं. इसमें से अब तक जिले में 50 हजार के लगभग मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 1:45 AM

पटना : चालू वित्तीय वर्ष में पटना जिले में 18,452 नये जॉब कार्ड बनाये गये है़ं इससे 20,582 मजदूरों को जोड़ा गया है़ ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि पटना जिले में छह लाख, 29,939 जॉब कार्ड निर्गत हैं. इसमें से एक लाख, 44,766 सक्रिय जॉब कार्डधारी हैं. इसमें से अब तक जिले में 50 हजार के लगभग मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि जिले के कुल 322 ग्राम पंचायत में से 309 पंचायतों में मनरेगा काम शुरू हो चुके है़ं शेष 13 पंचायतों में जल्द-से-जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.

मंत्री ने कहा कि जिलों में अधिक-से-अधिक योजनाएं चलाकर लोगों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है. ताकि, किसी को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. निजी भूमि पर 9,000 से अधिक काम विभाग की ओर से बताया गया कि पटना जिले में 10,318 इ-मास्टर रोल निर्गत किये गये हैं. इसमें प्राइवेट जमीन या निजी लाभ के लिए 9,363 योजनाओं में 10,300 मजदूर को जल संरक्षण सिंचाई की योजना, पारंपरिक जल श्रोत से संबंधित 156 योजनाएं में 6,300 मजदूर, सूक्ष्म सिंचाई से संबंधित 55 योजनाओं में 12,500 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं. मंत्री ने बताया कि प्रवासियों में सर्वे कर उनके स्किल की जांच की जा रही है़ कौशल के आधार पर काम देने के लिए भी विभाग के माध्यम से योजनाएं बनायी जा रही है़ फिलहाल मनरेगा से इच्छुक सभी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version