डेढ़ साल में तैयार होगी कजरा में 185 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना

लखीसराय के कजरा में 185 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के साथ 254 मेगावाट घंटा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना की स्थापना को लेकर मंगलवार को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड एवं चयनित एजेंसी लार्सेन एंड टूब्रो के बीच एकरारनामा पर हस्ताक्षर हुआ.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:34 AM

संवाददाता, पटना लखीसराय के कजरा में 185 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के साथ 254 मेगावाट घंटा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना की स्थापना को लेकर मंगलवार को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड एवं चयनित एजेंसी लार्सेन एंड टूब्रो के बीच एकरारनामा पर हस्ताक्षर हुआ. विद्युत भवन में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं विभागीय प्रधान सचिव संजीव हंस, साउथ बिहार के एमडी महेंद्र कुमार, नॉर्थ बिहार के एमडी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे की मौजूदगी में दोनों कंपनियों के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को एकरारनामा पत्र सौंपा. इस कार्य को लेकर पावर जेनरेशन कंपनी द्वारा एक जुलाई 2024 को ही कार्यादेश निर्गत कर दिया गया था.अधिकारियों ने बताया कि एकरारनामा के अनुसार इस परियोजना को कार्यादेश निर्गत की तिथि से 18 माह में पूरा किया जाना है. परियोजना की कुल लागत 1470 करोड़ रुपये है. हरियाली रहित पहाड़ों पर सौर ऊर्जा की संभावना तलाशें : मंत्री ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह परियोजना बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. यह न केवल राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा के हमारे दृष्टिकोण को भी साकार करेगी. उन्होंने राजगीर एवं गया के हरियाली रहित पहाड़ों की तरह अन्य जगह भी सोलर प्लांट के द्वारा सौर ऊर्जा उत्पादन करने की संभावनाओं का सर्वेक्षण किये जाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version