बख्तियारपुर की खबर पेज 6

पांच लाख के धोखाधड़ी का मामला दर्जबख्तियारपुर . नर्सिंग होम निर्माण के लिए पांच लाख उधार लेकर पैसा नहीं लौटाने पर अवध चक्रवर्ती नामक व्यक्ति ने माधोपुर निवासी राजहंस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजहंस ने अवध निर्माण के लिए पांच लाख रुपया लिया था. जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:03 PM

पांच लाख के धोखाधड़ी का मामला दर्जबख्तियारपुर . नर्सिंग होम निर्माण के लिए पांच लाख उधार लेकर पैसा नहीं लौटाने पर अवध चक्रवर्ती नामक व्यक्ति ने माधोपुर निवासी राजहंस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजहंस ने अवध निर्माण के लिए पांच लाख रुपया लिया था. जिसे लौटाने में वह आनाकानी कर रहा है. वहीं राजहंस ने बताया कि अवध चक्रवर्ती की पत्नी डॉक्टर है व बाइपास स्थित मेरे जमीन पर नर्सिंग होम खोलने के लिए पांच लाख रुपये मुझे दी थी. नर्सिंग होम निर्माण में मैने पांच लाख के अतिरिक्त कई लाख रुपयों और लगा दी. लेकिन नर्सिंग होम निर्माण किये जाने के बाद वह उसके उपयोग से इनकार कर दिया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी. जदयू की बैठक हुआ बख्तियारपुर . संगठन जिला बाढ़ के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने संगठन के मजबूती पर जोर देते हुए बूथ स्तर पर कमेटी बनाये जाने की सलाह दी. वहीं पार्टी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के लिए की जा रही संपर्क यात्रा के प्रति आस्था व्यक्त की. मौके पर अवधेश कुमार सिंह, राज कुमार राजू, अर्जुन सिंह, रणजीत कुमार, राजू कुमार मुन्ना, रणजीत कुमार मल्लिक, फरीदा बानो, लालकृष्ण यादव, रामचंद्र आर्या, सुनील चंद्रवंशी, दीपक कुमार एवं अनुराग जी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version