घर से लापता बैंक कर्मी का नोएडा मेें मिला लोकेशन

प्रभात फॉलोअप—– रविवार को शेविंग कराने निकले और घर नहीं लौटे – अचानक नोएडा कैसे पहुंचे बैंककर्मी, जवाब तलाश रही पुलिस संवाददाता, पटना रविवार को घर से लापता चल रहे पीएनबी न्यू मार्केट के शाखा प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव का नोएडा में लोकेशन मिला है. उनके लापता होने के बाद घरवालों की सूचना पर हरकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:03 PM

प्रभात फॉलोअप—– रविवार को शेविंग कराने निकले और घर नहीं लौटे – अचानक नोएडा कैसे पहुंचे बैंककर्मी, जवाब तलाश रही पुलिस संवाददाता, पटना रविवार को घर से लापता चल रहे पीएनबी न्यू मार्केट के शाखा प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव का नोएडा में लोकेशन मिला है. उनके लापता होने के बाद घरवालों की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था. रविवार की देर रात उन्होंने अपने घरवालों से बात की है. हालांकि वह अचानक नोएडा कैसे चले गये, इसका खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पटना पुलिस लगातार नोएडा पुलिस के संपर्क में है. इस मामले में अभी यह रहस्य बरकरार है कि वह अचानक नोएडा कैसे चले गये. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. अनिसाबाद निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव पीएनबी के शाखा प्रबंधक हैं. रविवार की सुबह शेविंग कराने के लिए घर से निकले थे. शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे, तो घर वालों को आशंका हुई. घरवाले थाने पहुंच कर आवेदन दिये और उनके लापता होने की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी एसएसपी जितेंद्र राणा को दी. इस पर तत्काल मामले को साइबर सेल को दिया गया और विजय श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखा गया. उनके घर के भी फोन को ट्रेस किया जा रहा था. इस दौरान देर रात उन्होंने अपने घरवालों से बात की, लेकिन वह कहां से बोल रहे हैं, यह पता नहीं चला. इस पर पुलिस ने जब फोन के लोकेशन की पड़ताल की, तो पता चला कि फोन नोएडा से आया हुआ है. दोबारा उस नंबर पर संपर्क नहीं हो सका. पटना पुलिस ने तत्काल नोएडा पुलिस को सूचना दी. नोएडा पुलिस की मदद से उनकी पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version