समाज में जेंडर में एक्वलिटी जरूरी
पटना वीमेंस कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज में इंगलिश डिपार्टमेंट द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन सोमवार को किया गया था. ‘इज देयर अ ग्लास सीलिंग फॉर वीमेन’ पर उत्तर प्रदेश की सरकार की रेसिडेंट कमीशनर आइएएस लीना नंदन ने क्लास को संबोधित किया. कॉलेज में प्लाटिनल जूबली लेक्चर सीरीज […]
पटना वीमेंस कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज में इंगलिश डिपार्टमेंट द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन सोमवार को किया गया था. ‘इज देयर अ ग्लास सीलिंग फॉर वीमेन’ पर उत्तर प्रदेश की सरकार की रेसिडेंट कमीशनर आइएएस लीना नंदन ने क्लास को संबोधित किया. कॉलेज में प्लाटिनल जूबली लेक्चर सीरीज में यह पांचवां गेस्ट लेक्चर है. लीना नंदन पटना वीमेंस कॉलेज की एल्युमिना हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स को कहा कि लड़कियों के लिए आस-पास एक ग्लास की सीलिंग है, जिसे उन्हें ही तोड़ना होगा. लड़कियों को अपने क्लोसेट से बाहर आकर दुनिया से कदम से कदम मिला कर चलना होगा. उन्होंने जेंडर एक्वीलिब्रियम पर ज्यादा फोकस किया. उन्होंने कहा कि समाज में एक सामान्यता बना कर चलना जरूरी है. सबस पहले तो लोग लड़कियों को दुनिया में आने ही नहीं देते हैं. जब कहीं वह जन्म ले लेती हैं, तो उनके रास्ते में हजार तरह के कांटे हैं. जो उनकी जिंदगी की राह को मुश्किल बनाते हैं. हाल ही में उनकी एक नॉवेल ‘टेन डे अ मिस्ट्री नॉवेल’ मार्केट में आयी है. इंट्रैक्टिव सेशन में कई स्टूडेंट्स ने उनसे उनके कैरियर, उनकी कम्यूनिकेशन स्किल और उनके नॉवेल के बारे में कई सारी बातें पूछीं. गेस्ट लेक्चर में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सिस्टर मेरी जेसी एसी मौजूद थीं.