नगर आयुक्त से 24 घंटे में जवाब तलब-सं

सरकार ने दिये छह काम, निगम ने कुछ नहीं किया संवाददाता, पटनानगर विकास विभाग ने नगर आयुक्त से 24 घंटे के अंदर छह बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. विभाग के सचिव ने नगर निगम के 72 वार्डों के लिए मशीनों के क्रय का आदेश दिया था. इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. इससे राजधानी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

सरकार ने दिये छह काम, निगम ने कुछ नहीं किया संवाददाता, पटनानगर विकास विभाग ने नगर आयुक्त से 24 घंटे के अंदर छह बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. विभाग के सचिव ने नगर निगम के 72 वार्डों के लिए मशीनों के क्रय का आदेश दिया था. इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. इससे राजधानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग डेंगू से पीडि़त हो रहे हैं. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम भी अब तक आरंभ नहीं किया जा सका है. ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सामान खरीदने का निर्देश दिया गया है, लेकिन अभी तक इसकी खरीद नहीं की गयी है. इतना ही नहीं, पटना शहरी क्षेत्र के विभिन्न नालों व सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध निर्माण और बहुमंजिली इमारतों, मकानों, दुकानों आदि को रोकने के संबंध में पटना हाइकोर्ट द्वारा बार-बार निर्देश देने के बाद उसे रोकने व संबंधित वादों का निष्पादन समय पर नहीं किया जा रहा है. इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है. निगम को 2012-13 व 2013-14 में पथ व नाला निर्माण और नागरिक सुविधाओं के मद में करोड़ों रुपये आवंटित किये गये, पर राशि का व्यय अभी तक नगण्य है. जमीन पर कोई कार्य नहीं दिखता.

Next Article

Exit mobile version