9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूरल फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत

तीन दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल की हुई शुरुआतचार जिलों में दिखायी जायेंगी फिल्मेंहर रोज दिखाई जायेंगी चार से पांच फिल्मेंतीन दिनों तक चलने वाले रूरल फिल्म फेस्टिवल ‘सिनेमा हाट’ की सोमवार से शुरुआत हो गयी. इसे पटना के साथ तीन अन्य जिलों वैशाली, गया और पूर्णिया में भी आयोजित किया जायेगा. फेस्टिवल के पहले दिन […]

तीन दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल की हुई शुरुआतचार जिलों में दिखायी जायेंगी फिल्मेंहर रोज दिखाई जायेंगी चार से पांच फिल्मेंतीन दिनों तक चलने वाले रूरल फिल्म फेस्टिवल ‘सिनेमा हाट’ की सोमवार से शुरुआत हो गयी. इसे पटना के साथ तीन अन्य जिलों वैशाली, गया और पूर्णिया में भी आयोजित किया जायेगा. फेस्टिवल के पहले दिन वैशाली जिले के प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल में फिल्म दिखायी गयी. इस फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन तीन से चार फिल्में दिखाई जायेंगी. यह रूरल फिल्म फेस्टिवल 27 नवंबर तक चलेगा. फेस्टिवल के आयोजक और वाइआइए पटना चैप्टर के चेयर टोनी शर्मा और उड़ान संस्था से जुड़े उदयन शर्मा ने बताया कि इसमें यूनिसेफ की भी मदद मिल रही है. इस फेस्टिवल का मुख्य मकसद यह है कि इन फिल्में को बच्चे देखें और इससे प्रेरणा ले. इन फिल्मों के शो के अंत में फिल्म से जुड़े मिनी क्विज को भी आयोजित किया जायेगा. बॉक्स मैटरजिन जिलों में फिल्में दिखाई जायेंगी, वहां तारीख के अनुसार इन जगहों पर बच्चे फिल्म देख सकते हैं.17 नवंबर वैशाली हाई स्कूल, वैशाली18 नवंबर वैशाली मीडिल स्कूल, वैशाली18 नवंबर नारी गंुजन, पटना (दानापुर)19 नवंबर नवादा कला मीडिल स्कूल, वैशाली20 नवंबर गर्ल्स हाइ स्कूल, पटना, (धनरूआ) 21 नवंबर मिडिल स्कूल, पटना (धनरूआ)22 नवंबर सिद्धार्थ मिशन, गया23 नवंबर हैप्पी बॉल स्कूल, गया24 नवंबर चकबन हाई स्कूल, गया (चकबन)25 नवंबर लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम, पूर्णिया26 नवंबर धमदाहा हाई स्कूल, पूर्णिया27 नवंबर चंका मनरेगा भवन, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें