छंटनी के खिलाफ सामूहिक अनशन की शुरुआत
पटना. बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से सोमवार को छंटनी किये जाने व अन्य मांगों को लेकर आर ब्लॉक चौराहा पर सामूहिक अनशन की शुरुआत की. इससे पहले गांधी मैदान से रैली निकाली गयी. इसमें संघ के संयोजिका योगिता टैगोर ने बताया कि गांधी बालिका विद्यालय में वर्ष 2007-2011 तक कार्यरत […]
पटना. बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से सोमवार को छंटनी किये जाने व अन्य मांगों को लेकर आर ब्लॉक चौराहा पर सामूहिक अनशन की शुरुआत की. इससे पहले गांधी मैदान से रैली निकाली गयी. इसमें संघ के संयोजिका योगिता टैगोर ने बताया कि गांधी बालिका विद्यालय में वर्ष 2007-2011 तक कार्यरत कर्मियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं राज्य पदाधिकारी के ताल मेल से हटाया जा रहा है. इन कर्मियों को 24 घंटे काम के बदले प्रतिदिन 80 रुपये पर रखा गया है. अब इन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है. ऐसे में शिक्षक अब अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं.