पटना सिटी रूबन अस्पताल में घुटने का प्रतिस्थापन

– पटना सिटी में पहली बार हुआ प्रतिस्थापन : कर्नल डॉ एके सिंहसंवाददाता, पटनापटना सिटी रूबन इमरजेंसी हॉस्पिटल में घुटने का प्रतिस्थापन (नी रिप्लेसमेंट ) किया गया. प्रतिस्थापन छत्तीसगढ़ (रायपुर) के डॉ मंटू जैन और पटना सिटी के डॉ अजय कुमार जायसवाल ने किया. संस्थापक रिटायर्ड कर्नल डॉ एके सिंह ने कहा कि पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:02 PM

– पटना सिटी में पहली बार हुआ प्रतिस्थापन : कर्नल डॉ एके सिंहसंवाददाता, पटनापटना सिटी रूबन इमरजेंसी हॉस्पिटल में घुटने का प्रतिस्थापन (नी रिप्लेसमेंट ) किया गया. प्रतिस्थापन छत्तीसगढ़ (रायपुर) के डॉ मंटू जैन और पटना सिटी के डॉ अजय कुमार जायसवाल ने किया. संस्थापक रिटायर्ड कर्नल डॉ एके सिंह ने कहा कि पटना में तो इस तरह के ऑपरेशन किये जाते रहे हैं. लेकिन 7-8 लाख की घनी आबादी वाले पटना सिटी में घुटने का प्रतिस्थापन पहली बार किया गया है. उन्होंने कहा कि हम निरंतर अपने अस्पताल के इलाज का दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और इस दिशा में यह हमारा एक महत्वपूर्ण कदम हैं.

Next Article

Exit mobile version