निष्प्रभावी है विकास की वर्तमान स्थिति: गिरिजा सतीश
फोटो- अमृत जी- -बिहार प्रदेश लोक समिति का एक दिवसीय सम्मेलन संवाददाता, पटना सोमवार को गांधी मैदान स्थित आइएमए हॉल में बिहार प्रदेश लोक समिति का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विकास की वर्तमान स्थिति निष्प्रभावी […]
फोटो- अमृत जी- -बिहार प्रदेश लोक समिति का एक दिवसीय सम्मेलन संवाददाता, पटना सोमवार को गांधी मैदान स्थित आइएमए हॉल में बिहार प्रदेश लोक समिति का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विकास की वर्तमान स्थिति निष्प्रभावी है. जब तक विकास के केंद्र में व्यक्ति को रखने तथा उसे उत्तरदायी बनाने की नीति नहीं आयेगी तब तक विकास का असंतुलन बना रहेगा. उन्होंने मिड डे मील, आंगनबाड़ी तथा रियायती दर पर अनाज जैसी योजनाओं के लक्ष्य और परिणामों पर सवाल उठाते हुए लाभुक परिवारों को नकद सहायता दिये जाने का समर्थन किया. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में स्थानीय स्वशासन महत्वपूर्ण है. ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को अपनी योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने के लिए सरकार से मुक्त राशि की वकालत की तथा पंचायतों को न्यायिक अधिकार भी देने की मांग की. मौके पर छपरा के पूर्र्व विधायक विद्याभूषण सिंह ने भी अपने विचार रखे. इनके अलावा राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद, प्रदेश महामंत्री शिवजी सिंह, झारखंड लोक समिति के शंकर राणा, जगरनाथ सिंह, प्रदेश महामंत्री शिवजी सिंह, विनोद शर्मा, राजू कुमार सिंह, सौदागर सिंह, क्रांति रासो आदि ने भी संबोधित किया.