10 दिनों से किया था किडनैप, मांगी एक लाख की फिरौती, पकड़ा गया
पटना: 10 दिनों से युवक को किडनैप कर उसके पिता से एक लाख रुपये की फिरौती मांगनेवाले आरोपित को बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के घर से किडनैप किये गये युवक को बरामद किया. आरोपित की मोबाइल भी जब्त किया गया है. इसमें किडनैप युवक का सिम कार्ड लगाकर फिरौती […]
पटना: 10 दिनों से युवक को किडनैप कर उसके पिता से एक लाख रुपये की फिरौती मांगनेवाले आरोपित को बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के घर से किडनैप किये गये युवक को बरामद किया.
आरोपित की मोबाइल भी जब्त किया गया है. इसमें किडनैप युवक का सिम कार्ड लगाकर फिरौती मांगी जा रही थी. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.
मधुबनी जिले के घोघरडीहा के मूल निवासी जयकांत चौपाल का पुत्र बेचन किदवईपुरी पटना में स्टेट बालेश्वर शर्मा की दुकान में काम करता था. वह पिछले 10 दिनों से लापता था. इस बीच दक्षिणी मंदिरी काठ पुल का रहनेवाला बलराम यादव ने जयकांत के पास फोन किया और बताया कि बेचन उसके कब्जे में है.
उसे मुक्त करने के लिए उसने एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इस पर जयकांत के हाथ पांव फूल गये. वह सोमवार को भागकर पटना आया और बुद्धा कॉलोनी पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने तत्काल बलराम यादव के घर छापेमारी की. छापेमारी में बेचन को उसके घर से बरामद कर लिया गया.
उसके घर से एक मोबाइल फोन मिला, जिसमें बेचन के मोबाइल का सिम कार्ड लगा हुआ था. बलराम उसी नंबर से फोन करके धमकी देता था और एक लाख की फिरौती मांगता था. वहीं म्यूजियम के पीछे से बलराम को भी दबोच लिया गया. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बलराम ने सफाई दी है कि वह बेचन को अपने घर में मुफ्त में रहने के लिए कमरा दिया था. इस बीच वह उसके घर से गहने व नकदी चोरी कर लिया. उसी को प्राप्त करने के लिए पैसे मांग रहा था. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.