पति पर लगाया बेटे को गायब करने का आरोप
मां ने एसएसपी कार्यालय में दी लिखित शिकायत, हत्या की जतायी आशंका दो नवंबर से ही हो गया है गायब संवाददाता, पटना जानीपुर थाने के सोरंगपुर निवासी कुसुम देवी का बेटा प्रवीण कुमार दो नवंबर से गायब है. 17 नवंबर तक उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद 18 नवंबर को कुसुम देवी […]
मां ने एसएसपी कार्यालय में दी लिखित शिकायत, हत्या की जतायी आशंका दो नवंबर से ही हो गया है गायब संवाददाता, पटना जानीपुर थाने के सोरंगपुर निवासी कुसुम देवी का बेटा प्रवीण कुमार दो नवंबर से गायब है. 17 नवंबर तक उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद 18 नवंबर को कुसुम देवी एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने पति विजय यादव व देवर अजीत यादव पर उसे गायब व हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. एसएसपी जितेंद्र राणा की अनुपस्थिति में पीडि़तों की शिकायत सुन रहे डीएसपी उमेश कुमार ने जानीपुर थाने को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उसने कहा है कि उसका पति विजय यादव किसी दूसरी महिला के चक्कर में है और वह अपना सारा वेतन भी उसी पर खर्च करता है. उनका भाई अजीत भी उन्हीं का साथ देता है. इस बात का उनका बेटा प्रवीण हमेशा विरोध करता था. दो नवंबर को प्रवीण को उसके पति विजय यादव व देवर अजीत यादव अपने साथ ले गये. उसके बाद से वह नहीं लौटा है.