एक दर्जन युवकों ने छात्र को धुना
पटना. बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित जीवी मॉल परिसर में एक दर्जन युवकों ने एक छात्र की जम कर धुनाई कर दी. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. मॉल के एक गार्ड ने उन युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे उससे भी भिड़ गये. अंत में गार्ड ने बांस उठाया […]
पटना. बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित जीवी मॉल परिसर में एक दर्जन युवकों ने एक छात्र की जम कर धुनाई कर दी. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. मॉल के एक गार्ड ने उन युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे उससे भी भिड़ गये. अंत में गार्ड ने बांस उठाया और युवकों के पीछे दौड़ा. उसके पीछे-पीछे और भी गार्ड आ गये. युवकों ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी. इसके बाद उस छात्र ने अपने दोस्तों को भी बुला लिया. लेकिन, फिर मारपीट नहीं हुई, क्योंकि विरोधी पक्ष के कोई भी युवक वहां नहीं थे. बताया जाता है कि मारपीट करनेवाले युवक व छात्र दोनों ही मॉल में स्थित कोचिंग संस्थान के छात्र हैं. इस संबंध में श्रीकृष्णापुरी थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.