19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं होमवर्क नहीं करता : प्रशांत

शैलेश कुमार @ पटनाविलेन हैं ये. अभिनय ऐसा करते हैं कि लोगों को इनसे नफरत हो जाये. मर्डर टू भी इन्होंने ऐसा ही किया था. यही वजह थी कि उन्हें इसके लिए बेस्ट विलेन के लिए स्क्रीन अवार्ड भी मिला. इनका नाम है प्रशांत नारायणन. वैसे हैं तो ये केरल के और मातृभाषा मलयालम है, […]

शैलेश कुमार @ पटनाविलेन हैं ये. अभिनय ऐसा करते हैं कि लोगों को इनसे नफरत हो जाये. मर्डर टू भी इन्होंने ऐसा ही किया था. यही वजह थी कि उन्हें इसके लिए बेस्ट विलेन के लिए स्क्रीन अवार्ड भी मिला. इनका नाम है प्रशांत नारायणन. वैसे हैं तो ये केरल के और मातृभाषा मलयालम है, लेकिन हिंदी बेझिझक बोलते हैं. लाइफ ओके पर प्रसारित होने जा रहे टीवी सीरियल ‘पुकार’ में भी वे निगेटिव रोल ही निभा रहे हैं. पेश हैं उनसे बातचीत के मुख्य अंश:पुकार में क्या भूमिका है आपकी?एक बिल्डर की भूमिका निभा रहा हूं, जिसका शहर में डंका बजता है. एक आर्मी ऑफिसर से मेरा क्लैश इसमें दिखाया गया है.मर्डर टू में तो जबरदस्त रोल किया आपने?थैंक्स, पर मैं समझता हूं कि मैंने केवल उसमें ही नहीं, बल्कि कई फिल्मों में बेहतर काम किया है. यह अलग बात है कि कुछ रोल लोगों को ज्यादा याद रहते हैं.कितना मुश्किल होता है निगेटिव रोल करना?नॉट ऐट ऑल. मैं कोई होमवर्क नहीं करता. शूट करते समय खुद से एक्टिंग हो जाती है.पुकार के अलावा कोई और प्रोजेक्ट?फिलहाल तो केवल इस पर ही ध्यान लगा रखा है, लेकिन कई मूवीज के ऑफर्स हैं. बाद में काम शुरू करूंगा.हिंदी इतनी अच्छी?बस हो गयी. दिल्ली में पढ़ाई की तो और निखर गयी.अपकमिंग एक्टर्स के लिए संदेश?एक्टिंग सीखने की चीज नहीं. इसमें कैरियर बनाना है, तो दिल से कैरेक्टर को बाहर आने दो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें