फोटो नंबर-11 से आगे हरिहर क्षेत्र हाजीपुर. सुर, लय एवं ताल से विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला गूंज रहा है. शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया है. पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में पंडित जगत नारायण पाठक ने धु्रपद, नाहर बंधु द्वारा शास्त्रीय गायन एवं आलोक राज के गायन पर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. भारतीय संगीत के प्राचीन विद्या धु्रपद को श्री पाठक ने प्रस्तुत कर वैभवशाली संगीत परंपरा की याद ताजा कर दी. सूरों की सधी और सजीव प्रस्तुति ने संगीत की बारीकियों को ऐसे प्रस्तुत किया कि इसकी रस वर्षा में श्रोता सुध-बुध खो बैठे. नोम तोप का आलाप, बंदिश, पठंत, तान की खूबसूरत प्रस्तुति ने ईश्वर का साक्षात्कार करा दिया. तबले और पखावजों की संगीत ने कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की. नाहर बंधु के शास्त्रीय ख्याल पर प्रस्तुति ने शास्त्रीय संगीत की रस वर्षा की. तबले पर निर्मल ने अपने जादुई अंदाज में संगति की जिससे श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये. आलोक राज ने भी आकर्षक प्रस्तुति की, जिसे लोगों ने काफी सराहा. कार्यक्रम देख रहे धर्मनाथ प्रेम, क्रांति पटेल, सोनाक्षी, सीमा आदि ने कहा सभी तरह के संगीत की जननी तो शास्त्रीय संगीत है. मंच पर इसकी प्रस्तुति ने मेले के शृंगार में चार चांद लगा दिये.
शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को बनाया यादगार
फोटो नंबर-11 से आगे हरिहर क्षेत्र हाजीपुर. सुर, लय एवं ताल से विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला गूंज रहा है. शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया है. पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में पंडित जगत नारायण पाठक ने धु्रपद, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement