अपने बूते चुनाव लड़ेगी जागरण पार्टी
पटना. भारतीय जागरण पार्टी ने अपने बूते चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की दरियापुर में संपन्न बैठक में इसका फैसला किया गया. अध्यक्षता करते हुए आरती देवी ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. गरीब न ही घर में सुरक्षित है और न समाज […]
पटना. भारतीय जागरण पार्टी ने अपने बूते चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की दरियापुर में संपन्न बैठक में इसका फैसला किया गया. अध्यक्षता करते हुए आरती देवी ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. गरीब न ही घर में सुरक्षित है और न समाज में. केंद्र में भी अच्छे दिन का सपना दिखा कर लोगों को ठगा जा रहा है. पूरा प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है. बैठक में 19 नवंबर से एक महीने तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्र्णय लिया गया. मौके पर जगदंबा प्रसाद दूबे, बद्रीनाथ दूबे, संजय सिंह, अविनाश कुमार, बच्चा लाल यादव, संतोष तिवारी, रंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.