दानापुर की खबरें / पेज 7
छात्रा को अगवा करने का मामला दर्ज दानापुऱ थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी की 21 वर्षीया पुत्री को अगवा करने का मामला दानापुर थाने में दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में युवती के पिता ने बताया कि पुत्री को अपनी बहन के घर दीघा थाना क्षेत्र के पोलसन भेजा था़ जहां से 13 अक्तूबर को […]
छात्रा को अगवा करने का मामला दर्ज दानापुऱ थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी की 21 वर्षीया पुत्री को अगवा करने का मामला दानापुर थाने में दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में युवती के पिता ने बताया कि पुत्री को अपनी बहन के घर दीघा थाना क्षेत्र के पोलसन भेजा था़ जहां से 13 अक्तूबर को वह परीक्षा देने के लिए दानापुर स्थित हाजी शेख अब्दुल गफ्फार महिला कॉलेज गयी थी, पर वह वापस नहीं लौटी. इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपनी पुत्री के अगवा करने का मामला दर्ज कराया है़ थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़