संवाददाता,पटनाराज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रशिक्षण पानेवाले जिन विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2010 व 2011 में टॉप किया है, उनको श्रम संसाधन विभाग की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए 30 नवंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में समारोह आयोजित होगा. इसके लिए दो तरह की मेधा सूची तैयार की गयी है. पहली सूची राज्य स्तरीय बनायी गयी है, जिसमें राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करनेवाले तीन विद्याथियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा. राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में प्रथम पुरस्कार औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नवादा के पंकज कुमार (ट्रेड विद्युत) को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसी तरह से राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान पानेवाले आशियाना औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के राम विलास महतो को आठ हजार रुपये व एसके आइटीआइ, पटना के शशिकांत चौधरी को तीसरे पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा भिन्न-भिन्न ट्रेड़ों में पहले दूसरे और तीसरे पुरस्कार पानेवाले विद्यार्थियों को क्रमशं पांच हजार, चार हजार और तीन हजार रुपये की राशि दी जायेगी.
आइटीआइ के टॉपरों को किया जायेगा सम्मानित
संवाददाता,पटनाराज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रशिक्षण पानेवाले जिन विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2010 व 2011 में टॉप किया है, उनको श्रम संसाधन विभाग की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए 30 नवंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में समारोह आयोजित होगा. इसके लिए दो तरह की मेधा सूची तैयार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement