कचरा उठाने के लिए खरीदी जा रहीं 360 हाथ गाडि़यां-सं
पटना. निगम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और मोहल्लों की गलियों से नियमित कचरे का उठाव हो, इसको लेकर मुख्य नगर अभियंता ने 360 हाथ गाड़ी खरीदने का वर्क ऑर्डर दिया है. नूतन राजधानी अंचल के लिए 100, बांकीपुर अंचल के लिए 100 और कंकड़बाग व पटना सिटी अंचल के लिए 80-80 हाथ गाडि़यां […]
पटना. निगम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और मोहल्लों की गलियों से नियमित कचरे का उठाव हो, इसको लेकर मुख्य नगर अभियंता ने 360 हाथ गाड़ी खरीदने का वर्क ऑर्डर दिया है. नूतन राजधानी अंचल के लिए 100, बांकीपुर अंचल के लिए 100 और कंकड़बाग व पटना सिटी अंचल के लिए 80-80 हाथ गाडि़यां खरीदी जायेंगी.