ॅॅआज की जेनरेशन को देना चाहते हैं मैसेज

लाफइ रिपोर्टर @ पटना- पुबाली सान्याल ने साझा किये अपने विचार- स्टार प्लस के सीरियल में निभा रही हैं अहम किरदारएक मां कई तरह की जिम्मेदारी को निभाती है. वो एक तरफ जहां पत्नी होती है तो वहीं दूसरी तरफ वह मां और परिवार का अहम हिस्सा भी होती है. उसकी जिम्मेदारी हर लेवल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

लाफइ रिपोर्टर @ पटना- पुबाली सान्याल ने साझा किये अपने विचार- स्टार प्लस के सीरियल में निभा रही हैं अहम किरदारएक मां कई तरह की जिम्मेदारी को निभाती है. वो एक तरफ जहां पत्नी होती है तो वहीं दूसरी तरफ वह मां और परिवार का अहम हिस्सा भी होती है. उसकी जिम्मेदारी हर लेवल पर बंधी होती है. यह कहना है छोटे पर्दे की अभिनेत्री पुबली सान्याल का. स्टार प्लस के सीरियल ‘निशा और उसके कजिन्स’ में लक्ष्मी कैरेक्टर का रोल अदा कर रही पुबली सान्याल ने पटना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कही. मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली पुबली ने अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए कहा कि वैसे तो वह थियेटर, सीरियल और फिल्म तीनों में काम कर चुकी हैं, लेकिन उनका पहला प्यार थियेटर है. इससे किरदार के डेप्थ में जाने का अहसास होता है. इस सीरियल से पहले ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के साथ कई और सीरियल और फिल्म ‘साथिया’ में विवेक ओबेरॉय की फ्रंेड का किरदार निभा चुकी पुबली बताती हैं, ‘निशा और उसके कजिन्स’ आज के दौर से एकदम अलग सीरियल है. जो ज्वाइंट फैमिली का संदेश देती है. जो हमारी भारतीय परंपरा है. इसमें तीन जेनरेशन को एक साथ दिखाया गया है. अपने किरदार ‘लक्ष्मी’ के बारे में वह कहती हैं, लक्ष्मी एक मजबूत महिला है लेकिन अपने बच्चों के लिए वह इमोशनल है. जब उसे निशा के अतीत के बारे में जानकारी मिलती है तो वह उसके साथ मजबूती से खड़ी होती है. इस किरदार के बारे में वह कहती है, यह बहुत सहज है और मुझे उम्मीद है, मैं इसके साथ न्याय कर सकती हूं.

Next Article

Exit mobile version