सिडॉन ने आयोजित किया वर्कशॉप

लाइफ रिपोर्टर @ पटना- पर्यावरण के प्रति जागरूकता का दिया संदेश- 50 से ज्यादा स्कूलों के स्टूडेंट्स रहे मौजूदसतत जीवनशैली और पर्यावरण के क्षमता विस्तार के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने टॉक्सिक्स लिंक और सिडॉन की सहभागिता के साथ इंस्पायर स्कूल प्रोग्राम का आयोजन करता है. इसका मकसद माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से शिक्षकों के क्षमता को विकसित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटना- पर्यावरण के प्रति जागरूकता का दिया संदेश- 50 से ज्यादा स्कूलों के स्टूडेंट्स रहे मौजूदसतत जीवनशैली और पर्यावरण के क्षमता विस्तार के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने टॉक्सिक्स लिंक और सिडॉन की सहभागिता के साथ इंस्पायर स्कूल प्रोग्राम का आयोजन करता है. इसका मकसद माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से शिक्षकों के क्षमता को विकसित करता है तथा स्टूडेंट्स के साथ मिल कर एक फ्रेमवर्क पर काम करता है. जिसमें ऊर्जा, इ-कचरा, ट्रांसपोर्टेशन व जैव विविधता पर काम होता है. ये सारे वर्क टेक्स्टबुक के बाहर की चीज होती है. जिसमें स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और सृजनात्मक तरीके से बताया जाता है. इस प्रोग्राम के तहत कुर्जी के सेवा सदन में इसके अंतिम वर्कशॉप में इसका आयोजन किया गया. जिसमें करीब 50 स्कूलों के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. विभिन्न स्कूलों में यह प्रोग्राम दिसंबर माह के अंत तक आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर सिडॉन के जेनरल सेक्रेटरी राकेश सरन, सेक्रेटरी आशुतोष कुमार और कोआर्डिनेटर शुभ्रांशु श्रीवास्तव भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version